बांका, अप्रैल 27 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक बाईक चालक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। घटना सामने से आ रही एक स्कूल वैन से टकराने से घटी। जख्मी थाना क्षेत्र के जयश्री गांव का नरेश यादव (55) बताया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति बाईक द्वारा घर से कटोरिया बाजार आ रहा था। जबकि स्कूल वैन बच्चों को लेकर बाजार की ओर से राधानगर जा रही थी। इसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज के पास दोनों गाड़ियों में आमने सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाईक चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर बिनोद कुमार द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर ईलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया।...