मेरठ, दिसम्बर 15 -- मवाना। मेरठ रोड पर मवाना खुर्द गांव के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। मोदीनगर निवासी राजपाल बाइक से मवाना की ओर से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह मवाना खुर्द गांव के पास पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में राजपाल को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंचे लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...