गिरडीह, नवम्बर 9 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के चतरो-खिजुरी मार्ग में शनिवार को घसकरीडीह गांव के पास सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी पिकअप वैन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के बाद घायल युवक बिहार चिहरा थाना क्षेत्र के मंगराटोला गांव के 22 वर्षीय युवक रसिलाल मरांडी को स्थानीय ग्रामीणों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गिरिडीह रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...