सुल्तानपुर, नवम्बर 22 -- कादीपुर, संवाददाता। डीजे की गाड़ी की टक्कर मार देने से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर निवासी मुन्नालाल (55) कादीपुर कस्बे से शनिवार की अपराह्न बाइक से अपने घर जा रहे थे । वह जैसे ही बरवारीपुर पेट्रोल टंकी से कुछ दूर गए थे तभी पीछे से आ रही डीजे की गाड़ी ने साइड मार दिया। जिससे वह गिर पड़े । उन्हें सिर में गंभीर चोट आई है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया । जहां पर हालत खराब होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...