फरीदाबाद, दिसम्बर 8 -- बल्लभगढ़। सेक्टर-11 पुलिस चौकी के अंतर्गत क्षेत्र में एक बाइक सवार दुकानदार को किसी अज्ञात गाड़ी वाले ने टक्कर मार दी। मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एसी नगर निवासी हारुन का कहना है कि इखलाश उम्र 40 साल खेड़ी पुल के पास दुकान करता था। 6 दिसंबर की रात करीब 10 बजे वह अपनी बाइक से दुकान से घर लौट रहा था। जब वह नीलम पुल के पास पहुंचा तभी किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक का कुछ पता नहीं पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...