सुल्तानपुर, मई 16 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोसैसिंहपुर बाजार में बीते नौ मई को एक तेज रफ्तार बाइक ने दुकान खोलने जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पीड़ित राम गोविन्द की पत्नी मालती देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौ मई को उनके पति गोसैसिंहपुर बाजार में अपनी दुकान खोलने जा रहे थे। तभी एक अज्ञात बाइक सवार ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में राम गोविन्द गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...