लातेहार, नवम्बर 6 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ के पास गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक घायल हो गया। उसकी पहचान प्रखंड के लच्छीपुर गांव निवासी दीपक गंझू के रूप में की गई है। वह अपने काम को निपटाकर घर लौट रहा था। दौरान मकईयाटांड़ गांव के समीप उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. अशोक कुमार की देखरेख में उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...