कोडरमा, नवम्बर 28 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक पर गुरुवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक महेश यादव (उम्र 60 वर्ष), निवासी रजौली, बिहार बताये गए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महेश यादव अपनी बस खड़ी कर उससे उतरकर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर लगते ही चालक सड़क पर गिर पड़े, जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना में महेश यादव के पैर में गंभ...