रामगढ़, जून 5 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रबोध जोगा चौक के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में बलसगरा निवासी युवक रंजीत शर्मा घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के रिम्स रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया युवक को गंभीर चोट लगी है। ग्रामीणों ने बताया युवक कि बलसगरा के युवक रंजीत शर्मा बाइक से बलसगरा शर्मा टोला से रोयांग जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो कर खंभे से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...