पाकुड़, जनवरी 7 -- सड़क दुर्घटना में बच्ची घायल लिट्टीपाड़ा, एसं। थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क पर रांगा स्कूल के समीप मंगलवार को ट्रक के चपेट में आने से एक पांच वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल बच्ची को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया। जानकारी के अनुसार रांगा गांव निवासी दिलदार अंसारी की पांच वर्षीय बेटी आयशा खातून सड़क पार कर रही थी। इसी क्रम में लिट्टीपाड़ा की ओर से जा रहे ट्रक संख्या जेएच 04 एबी 4785 की चपेट में आ गयी। थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है। बच्ची का इलाज परिजनों के देख रेख में कर...