जौनपुर, नवम्बर 24 -- बरईपार(जौनपुर)। तेजीबजार थाना क्षेत्र के कान्हापुर गांव निवासी 60 वर्षीय पूर्व प्रधान हरीपाल यादव रविवार देर साम बाइक से नियंत्रण करने जा रहे थे। घर से एक किलोमीटर दूर विश्वपालपुर गांव में बरईपार सुजानगंज रोड पर पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार टक्कर मार दिए जिससे वे बाइक सहित गिर पड़े। आस पास के लोग दौड़कर पास आये और उठाए तो देखा बाया पैर फैक्चर हो गया था। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिन्हे जौनपुर निजी एक अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...