औरंगाबाद, मई 20 -- अंबा, संवाद सूत्र। रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 139 पर घेउरा बिगहा सब्जी मंडी के समीप सड़क दुर्घटना में प्रेम कुमार व उनकी पुत्री हर्षिता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका इलाज औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल में जारी है। दोनों एक बाइक से औरंगाबाद से अंबा आ रहे थे। इसी क्रम में घेउरा बिगहा सब्जी मंडी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो ने धक्का मार दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...