चाईबासा, जून 9 -- चाईबासा, संवाददाता। सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। इनमें एक ही हालत गंभीर है। नाबालिग बच्चियों को हल्की चोटे आई और उन्हें इलाज के बाद छोड़ दिया गया, जबकि एक गंभीर स्थिति को देखते हुए उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक अज्ञात है। घटना रविवार की सुबह 10:00 बजे पुराने हीरो शोरूम के पास तीखे मोड़ के पास घटित हुई। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में तीन नाबालिग बच्ची टीना अंगरिया, दुलारी पिगुआ तथा सोमा सुंडी को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल का निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...