अयोध्या, सितम्बर 10 -- बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग- अलग स्थानों पर अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर मंगलवार को सड़क हादसे में बाइक सवार पांच लोग घायल हो गए। भगवती नगर तिराहे के पास एक वाहन की चपेट में आने से चौबे का पुरवा बीकापुर निवासी बाइक सवार जग्गी और शनि घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिजन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले गए। चिकित्सक डा. धर्मेंद्र रंजन ने जग्गी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना पिपरी जलालपुर तिराहे पर हुई। ई-रिक्शा की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार दशरथपुर बीकापुर निवासी सुरजीत व अर्जुन तथा जयसिंह मऊ तारुन निवासी अजय घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सीएचसी बीकापुर में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...