मुंगेर, जनवरी 22 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। सफियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया में बुधवार को सड़क हादसे में 16 वर्षीय नाबालिग की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान बेगूसराय जिला अंतर्गत साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खड़हट गांव निवासी खुरपी लाल यादव का पुत्र अनुराग कुमार के रुप में हुई है। मृतक अपना ननिहाल कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलखा निवासी नारायण यादव के यहां बचपन से ही रहता था। मंगलवार को वह अपने मौसा बिरू यादव के यहां गया था, बुधवार की सुबह वापस अपना ननिहाल आ रहा था। इस क्रम में वह ऑटो पकड़ने के लिए सड़क पर आया था तभी मुंगेर से लखिसराय की आर जा रहा एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी सिर में गंभीर चोट लगा जाने से ब्लड अधिक बह गया। परिजनों द्वारा इलाज के लिए...