देवघर, नवम्बर 19 -- सारवां,प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना देवघर-सारठ मुख्य मार्ग के जियाखाड़ा श्मसान सेड के समीप घटी। जहां बाइक से सड़क पर गिरकर हेठडीह बाभनगांवा निवासी 55 वर्षीय निमय चंद्र सिंह पिता द्वारिका सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। निमय अपने रिश्तेदार के घर रक्ति से लौट रहे थे। अचानक बाइक असंतुलित हो जाने से घटना घटी। उनके सर पर गंभीर चोट लगी है। ड्यूटी पर तैनात एएसआई सुमित कुमार द्वारा अविलंब पुलिस वाहन से सीएचसी पहुंचाया गया। खबर पाकर बीडीओ रजनीश कुमार, बीएओ विजय देव व जिप सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह मरीज का हालचाल लेने सीएचसी पहुंचे। बीडीओ द्वारा बताया कि बाइक चालक बिना हेलमेट के घर से नहीं निकलें। हेलमेट पहनकर ही लोग बाइक चलाएं। कहा कि हेलमेट पहनने से ...