पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-छत्तरपुर मुख्य मार्ग पर चौवा चट्टान गांव के पास रविवार की देर शाम में बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार एक अधेड़ सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर पाकर मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायल माधे कचहरी गांव निवासी 55 वर्षीय अशोक चंद्रवंशी और विश्वसिया निवासी 40 वर्षीय बीरेन्द्र यादव इलाजरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...