गोंडा, नवम्बर 5 -- बालपुर (गोंडा)। बस्ती जा रहे दो युवक सडक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोंडा रेफर कर दिया गया। सीएचसी हलधरमऊ के फार्मासिस्ट सोमेश्वर नाथ शुक्ला ने बताया कि बुधवार को सडक दुर्घटना में घायल सत्ताइस वर्षीय पुनीत दीक्षित पुत्र रामकुमार व राम प्रसाद पुत्र वेदनाथ निवासी रोहटा जिला बाराबंकी का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज रफेर कर दिया गया। दोनों युवक बाइक से बस्ती जा रहे थे। जो करनैलगंज परसपुर रोड पर स्थित पांडेय चौरा के पास घना कोहरे कारण ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिन्हे इलाज के लिए हलधरमऊ सीएचसी लाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...