कटिहार, जून 23 -- कटिहार । कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल हुआ हैं। घटना के बारे में बताया जाता है कि नगर पंचायत क्षेत्र के गोरगामा निवासी सुरेंद्र हेमंब्रम और गंगा प्रसाद बाइक से डूमर जा रहे थे। डूमर पुल के समीय सामने अचानक टोटो आकर रुक गया। अचानक बाइक में लगी ब्रेक के कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी ने घायल अवस्था में दोनों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...