हजारीबाग, जून 17 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के बरसोत जीटी रोड पर ब्रेक डाउन ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक का जोरदार टक्कर हो गया। दोनों ट्रक के टक्कर में ब्रेक डाउन ट्रक के नीचे लेटकर मरम्मती कार्य कर रहा ट्रक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। जबकि पीछे से टक्कर मारने वाला चालक भी स्टेयरिंग में फंसकर घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मुखिया मोतीलाल चौधरी ने बरही थाना और बरही अनुमंडलीय अस्पताल को दिया। सूचना पर बरही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ट्रक नंबर जेएच 02 बीपी 9252 बरसोत पहुंचकर खराब हो गया था। जिसको बनाने के लिए ट्रक चालक पबरा गांव निवासी प्रयाग महतों ट्रक के नीचे थे। इसी दौरान पीछे से ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 23 डीबी 9377 ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्रक के नीचे काम कर रहे ट्रक चालक के दोनों पैर पर पर ट्रक ...