भागलपुर, जून 17 -- सन्हौला प्रखंड के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। दोनों का इलाज सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होने के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है। स्थानीय प्रत्यक्ष्यदर्शियों ने बताया कि बथानी पंचायत के केमाचक निवासी योगी यादव (55) निजी काम से प्रखंड कार्यालय जा रहे थे। उसी समय पीछे से एक बाइक चालक पलवा निवासी कालेश्वरी ठाकुर के नाबालिग पुत्र विकास कुमार (17) ने ठोकर मार दी। इसमें नाबालिग चालक भी घायल हो गया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि थाना को इसकी सूचना नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...