गढ़वा, मई 24 -- गढ़वा। गढ़वा- नगर ऊंटारी फोर लाइन पर जाटा गांव के पास शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल सवार ने दिव्यांग के रिक्शे में टक्कर मार दिया। उससे दिव्यांग सहित मोटरसाइकिल सवार घायल हो गये। घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के जाटा गांव निवासी रामचंद्र विश्वकर्मा का पुत्र नंदू विश्वकर्मा और मोटरसाइकिल सवार अन्नराज नावाडीह गांव निवासी जगदीश राम का पुत्र अशर्फी राम शामिल हैं। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में दिव्यांग नंदू विश्वकर्मा ने बताया कि वह अपने रिक्शा में हवा भर के घर जा रहा था। उसी क्रम में तेज गति से शराब के नशे में अशर्फी राम मोटरसाइकिल से उसके रिक्शे में टक्कर मार दिया। उससे दोनों घायल हो गए। आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...