रामगढ़, जून 23 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि । रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टुपालू घाटी में रविवार को एक अनियंत्रित कार स. जेएच 01 एफडी 8780 ने घाटी में गश्ती कर रहे पुलिस वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में गश्ती दल के सब इंस्पेक्टर मंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दल में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल सदस्य अस्पताल पहुंचाया। उनके पूरे चेहरे पर गहरे जख्म को देखते हुए टांका लगाया गया है। बताया जा रहा है कार का टायर फट जाने से कार अनियंत्रित होकर पुलिस की गश्ती गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...