लातेहार, दिसम्बर 5 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जरी गांव के पास शुक्रवार को हुए बाइक सड़क दुर्घटना में दंपती घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गणेशपुर गांव के कारीमाटी निवासी जगदीश यादव अपनी पत्नी सुषमा देवी को बाइक में सवार कर बालूमाथ कुछ आवश्यक कार्य को लेकर आ रहा था। इसी दौरान ट्रक के चकमे में आकर जारी ग्राम के पास बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे दोनों पति पत्नी घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉ अलीशा टोप्पो के द्वारा उपचार किया गया। इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताई की दोनों घायलों के सर पैर सहित शरीर के कई अंग में चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...