छपरा, जून 12 -- मशरक । मशरक थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया गोलम्बर के पास मुख्य मार्ग 227 ए राम जानकी पथ पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दंपति समेत पुत्र घायल हो गया.। 112 पुलिस ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार किया तथा घायलों की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल दंपति एवं पुत्र की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी स्व हालात महतो के 55 वर्षीय पुत्र जगदेव महतो एवं उनकी पत्नी 50वर्षीय सुकलान्ती देवी तथा पुत्र 25 वर्षीय बिजेन्द्र कुमार महतो के रूप में हुई है। देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कि...