मुरादाबाद, जनवरी 7 -- नगर से दवा लेने आ रहे दंपति और बेटी दो बाइकों की टक्कर में गंभीर घायल हो गए। उन्हें राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जफरा निवासी दिलशाद, उनकी पत्नी शहरुन और बेटी तरन्नुम बुधवार की दोपहर ठाकुरद्वारा नगर से दवा लेने आ रहे थे। उनकी बाइक रतुपुरा करनपुर रोड पर मंडी समिति के निकट पहुंची तो दूसरी दिशा से आ रही बाइक से टकरा गई। दुर्घटना में दंपति और बेटी गंभीर घायल हो गए। उन्हें राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...