रुडकी, नवम्बर 26 -- बुधवार को अपनी बहनों के साथ शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार की भिडंत ट्रैक्टर टॉली से हो गई। जिसमें तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए चिकित्साल्य में भर्ती कराया। बुधवार को ग्राम माजरा निवासी 22 वर्षीय विश्वास कुमार अपनी बहनें रितु और नीतू के साथ रुड़की एक मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वे देवपुर गांव के पास पहुंचे तो उनकी बाइक सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। जिसमें तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास मौजूद राहगीरों ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के पहुंचे के बाद चिकित्सकों ने घायलों को रुड़की अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...