गढ़वा, फरवरी 20 -- भवनाथपुर। भवनाथपुर-केतार मुख्य पथ के सिंघीताली के समीप तीखे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से एक बाइक पर सवार तीन परीक्षार्थी घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों में सभी केतार मुकुंदपुर निवासी अजय गुप्ता पिता श्रीकांत ठाकुर, चंदन गुप्ता पिता महंगू गुप्ता और एक अन्य का नाम शामिल है। घायलों ने बताया कि एक ही बाइक से तीनों लोग श्री बंशीधर नगर दूसरी पाली की परीक्षा देने जा रहे थे। उसी दौरान सिंघीताली के समीप तीखे मोड़ पर एक साइकिल को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...