सुल्तानपुर, दिसम्बर 22 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के डकाही बाईपास के निकट लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। तीनों घायल इलियास (26), अयान (15) वर्ष तथा फैजान (09) धनपतगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गांव के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है, विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...