रुडकी, अप्रैल 30 -- क्षेत्र में बुधवार को तड़के करीब चार बजे देहरादून राजमार्ग पर ईंट भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली रुड़की से भगवानपुर जा रही थी। करौंदी गांव के समीप चालक ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो बैठा। ईंट भरी ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे पर लगे रेलिंग को तोड़कर सर्विस मार्ग पर पहुंच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर सड़क दुर्घटना से मौके पर कुछ देर तक के लिए चिंगारियां निकलती रहीं। चालक ट्रैक्टर के बीच बुरी तरह फंस गया जबकि उसके साथी ने ट्रैक्टर से कूद कर जान बचाई। ट्रैक्टर में बुरी तरह फंसे चालक 36 वर्षीय मोनू निवासी भगवानपुर चंदनपुर को किसी तरह बाहर निकाला गया। गंभीर हालत देख ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...