गिरडीह, जुलाई 12 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर बुटवरीया गांव के समीप शुक्रवार देर शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार जीजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं साला गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुपुर गांव के 48 वर्षीय निवासी किशोर बास्की के रुप में हुई है। वहीं घायल युवक ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिल्यापुर मोड़ ताराटांड़ का 25 वर्षीय सुनील सोरेन है। घटना की जानकारी मिलते ही ताराटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों व राहगीरों के सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज हेतु निजी क्लीनिक लेकर गये। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया है। घटना को लेकर बताया जाता है कि किशोर बास्की व सुनील सोरेन दोन...