बेगुसराय, नवम्बर 6 -- बीहट। बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरादेवास बाबा स्थान के समीप सड़क दुर्घटना में जख्मी बाइक सवार की मौत इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने क्रम में हो गई। बारो निवासी जय प्रकाश चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र गोलू बारो के ही विशाल कुमार के साथ बाइक से आ रहा था। पिपरादेवस बाबा स्थान के समीप ई रिक्शा से टक्कर होने के कारण दोनों जख्मी हो गए थे। 112 नंबर की पुलिस टीम दोनों को इलाज के लिए बरौनी सीएचसी ले गई। वहां दोनों का प्राथमिक इलाज के उपरांत परिजन इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही गोलू की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...