पलामू, नवम्बर 24 -- विश्रामपुर। रेहला-पांडू मुख्य पथ पर गोदरमां कला मोड़ के पास सड़क हादसे में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना सोमवार की शाम करीब छह बजे की है। विश्रामपुर नगर पंचायत मुख्यालय निवासी विनोद राम का पुत्र आनंद कुमार संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज से बीए का परीक्षा फॉर्म भर कर मोटरसाइकल से वापस घर आ रहा था। गोदरमा कला मोड़ के पास वह एक ऑल्टो कार से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे विश्रामपुर सामुदायिक केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...