रुडकी, सितम्बर 26 -- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पत्नी ने वाहन चालाक पर लापरवाही से वाहन चलाकर पति को टक्कर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोनिका हाल निवासी भगवानपुर ने पुलिस को तहरीर देकर एक वाहन चालक पर लापरवाही से वाहन चलाकर उसके पति संजीव को टक्कर मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोपी चालाक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उप निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...