पाकुड़, नवम्बर 18 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क पर अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के शहरघाटी और कालाझोर गांव के बीच मोटरसाइकिल के धक्के से एक बुजुर्ग गिरकर जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाना के एसआई गाब्रिएल आइन्द मौके पर पहुंचे और घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए फतेहपुर स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे। सीएचसी में इलाज के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के झुंझको गांव निवासी चका पहाड़िया (65) के रूप में हुई है। वहीं मोटरसाइकिल साइकिल से धक्का मारने के बाद अज्ञात चालक मोटरसाइकिल को घटना स्थल ही छोड़कर फरार हो गया। मृतक के बेटे के लिखित आवेदन के अनुसार उसके पिता चका पहाड़िया शाम में शहरघाटी से कुछ सामान खरीदकर वापस झुंझको लौट रहे थे। लौटने के दौरान पीछे से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 04 क्यू ...