हजारीबाग, अप्रैल 20 -- बड़कागांव प्रतिनिधि। 16 अप्रैल को आईडीबीआई बैंक के पास आपस में बाइक टक्कर दुर्घटना में घायल आराहरा टीपी निवासी राहुल कुमार राणा (26 वर्ष) की इलाज के दरमियान रविवार को रांची हॉस्पिटल में मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राहुल कुमार राणा 16 अप्रैल को बड़कागांव हॉस्पिटल में इलाज के पश्चात रांची रेफर कर दिया गया था। ज्ञात हो कि राहुल बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था। राहुल एनटीपीसी के अंतर्गत शिवा शक्ति कन्वेयर बेल्ट में काम करता था, जिससे परिवार का भरण-पोषण होता था। राहुल का 2023 में विवाह हुआ था और उसका 16 माह का बच्चा है। कृष्णा राम, सांसद सह प्रतिनिधि, मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। कृष्णा राम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल सावधानी से चलाएं और अपनी सुरक्षा के ...