प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 18 -- रामपुर बावली, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के बाद हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे एम्स रायबरेली के लिए रेफर कराकर ला रहे थे। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। लालगंज थाना क्षेत्र के मदनगढ़ (बेलहा) निवासी कमलेश विश्वकर्मा का 24 वर्षीय बेटा पवन विश्वकर्मा प्रतापगढ़-दिल्ली चलने वाली निजी बस पर काम करता था। 14 दिसंबर को प्रतापगढ़ की तरफ से दिल्ली के लिए बस रवाना हुई। नोएडा के पास पहुंचने पर पवन गाड़ी से उतरकर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इसमें वह घायल हो गया था। गंभीर हालत में पुलिस ने उसे सेक्टर 41 सिटी हॉस्पिटल नोएडा में भर्ती कराया...