बेगुसराय, नवम्बर 3 -- बछवाड़ा। सड़क दुर्घटना में घायल रानी-एक पंचायत के वार्ड संख्या-5 नारेपुर पश्चिम निवासी कैलाश यादव के 32 वर्षीय पुत्र मिलन यादव की मौत रविवार को पीएमसीएच में उपचार के दौरान हो गई। उसका शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उल्लेखनीय है कि उक्त युवक 31 अक्टूबर की शाम एनएच-28 पर मरसैती के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया था। वह एक निजी स्कूल की गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण- पोषण करता था। उसकी मौत के बाद उसके तीन मासूम बच्चों समेत पूरे परिवार पर विपत्ति का पहाड़ सा टूट पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...