गिरडीह, दिसम्बर 21 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बुधुडीह मुख्य मार्ग स्थित गांडेय थाना क्षेत्र के मेदनीसारे पंचायत के गोहिलो गांव में शनिवार दोपहर सड़क दुर्घटना में एक बच्ची घायल हो गई। घायल बच्ची गोहिलो गांव निवासी साजिद अनवर की 5 वर्षीय बेटी सिदरा प्रवीण है। आनन - फानन में परिजन घायल बच्ची को लेकर गांडेय सीएचसी पहुंचे। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को गिरिडीह रेफर कर दिया गया। गिरिडीह से बेहतर इलाज के लिए बच्ची को धनबाद रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में धनबाद में बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सिदरा प्रवीण अपने घर के सदस्यों के साथ सड़क के किनारे खड़ी थी। इसी क्रम में एक अज्ञात बाइक ने बच्ची को टक्कर मार दी जिससे बच्ची घायल होकर सड़क पर गिर गई। मौके का फायदा उठाकर बाइक चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा। बच्ची की अचानक ह...