मोतिहारी, सितम्बर 9 -- मोतिहारी, निसं। गोपालगंज पीपराकोठी रोड़ में डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेमुआपुर में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक ठेकेदार गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घायल ठेकेदार की इलाज के दौरान रविवार की शाम मौत हो गई। मृतक संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद (50) था। मौत की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र विक्की कुमार ने बताया कि उसके पिता ठेकेदारी का काम करते थे। रविवार को काम से केसरिया थाना क्षेत्र के खिजीरपुरा जा रहे थे। इस दौरान सेमुआपुर के समीप वाहन दुर्घटना में वह जख्मी हो गए। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि सुरेंद...