गंगापार, फरवरी 14 -- लालगोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अंधियारी गांव के सामने प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गाय दुर्घटना का शिकार हो गई। स्थानीय लोगों ने पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज करवाया लेकिन बचाया नहीं जा सका। लोगों ने 1033 पर कॉल करके मृतक गायक की सूचना दी। अंधियारी टोल प्लाजा के मैनेजर सौरभ द्विवेदी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खुदवा कर उसमें दफना दिया गया। इस मौके पर एनएचआई के स्टाफ समेत राजेश कुमार विश्वकर्मा, मनीष मौर्य, अमित पाल, अरुणसेन समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...