साहिबगंज, अप्रैल 27 -- साहिबगंज। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिहारी गांव के भूतपूर्व सैनिक गार्जन प्रसाद यादव की मौत इलाज को ले जाने के क्रम में शनिवार को हो गई। रविवार को उनका शव गांव में लाया गया। मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार की दोपहर गार्जन प्रसाद यादव अपनी पत्नी के साथ बाइक से साहिबगंज बाजार करने के लिए जा रहे थे, इन्हीं दौरान महादेवगंज चौक पर एक मिनी ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां से गंभीर स्थिति को देखते भागलपुर रेफर किया गया था। भागलपुर से भी रेफर करने के बाद उसे कोलकाता ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। इधर परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। फोटो:01...