मोतिहारी, दिसम्बर 1 -- कोटवा, निसं। एनएच पर मठिया कट के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान पटना में रविवार को हो गई। घटना 22 नवंबर की शाम की है। बताया जाता है कि अहिरौलिया पंचायत निवासी 55 वर्षीय रामरीत प्रसाद कुशवाहा कोटवा से बाजार साइकिल से अपने घर लौट रहे थे।जब मठिया चौक पर स्थित कट के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार में आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। लोगों द्वारा घटना की सूचना परिजन और डायल 112 टीम को दी गई। घायल व्यक्ति को डायल 112 टीम द्वारा कोटवा पीएचसी पहुंचाया गया। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने मोतिहारी रेफर कर दिया। मोतिहारी किसी निजी अस्पताल में एक दिन इलाज चला फिर वे पटना पीएमसीएच में भर्ती हो गए।जहां इलाज के दौरान 30 नवंबर को उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्...