गोंडा, सितम्बर 21 -- करनैलगंज। मंडी से लौट रहे मजदूर की साइकिल में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन मौके से फरार हो गया। घटना रविवार देर शाम की है। स्थानीय फल एवं गल्ला मंडी में मिश्रीलाल 52 वर्ष निवासी दिनारी उसरेरिया मजदूरी करते थे। काम खत्म कर मिश्रीलाल साइकिल से घर जा रहे थे। मेहंदीहाता के पास एक बेकाबू ट्रक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह साइकिल समेत सड़क पर जा गिरे। आसपास के लोग जब तक उक्त वाहन को रोकने की कोशिश करते तब तक वाहन चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना डायल 112 सहित एंबुलेंस को दी गई। पुलिसकर्मियों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...