देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर, प्रतिनिधि सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर मोड़ के समीप गुरुवार देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी 25 वर्षीय युवक की शुक्रवार को रांची लेजाने के क्रम में मौत हो गयी। मृतक अजय कुमार दास के पिता ने ओपी में बयान देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। सारवां थाना के जारा गांव निवासी मृतक के पिता कुलदीप दास ने शनिवार को पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि 24 अप्रैल की देर शाम लगभग 7:45 बजे पुत्र अजय कुमार दास पारिवारिक निमंत्रण में शामिल होने चचेरे भाई की मोटरसाइकिल से निकला था। रास्ते में रात लगभग 8:15 बजे जब विशनपुर मोड़ से थोड़ा आगे पहुंचा सामने से आ रही अज्ञात वाहन तेज गति और लापरवाही से मोटरसाइकिल में धक्का मारकर फरार हो गया। घटना में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी राहग...