गिरडीह, नवम्बर 10 -- गांडेय, प्रतिनिधि। अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर-ताराटांड़ मुख्य मार्ग स्थित अहिल्यापुर गांव के आम बगीचा दुर्गा मंडप के समीप सोमवार की सुबह को सड़क दुर्घटना में एक 14 वर्षीय किशोर घायल हो गया। घायल किशोर अहिल्यापुर गांव निवासी कैलाश रजक का पुत्र भुनेश्वर रजक है। घटना के बाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू हाजरा सहित अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायल किशोर को इलाज के लिए निजी वाहन से धनबाद भेजा। जानकारी के अनुसार, घायल किशोर कुछ सामान लेकर वापस अपना घर जा रहा था। दूसरी ओर गांडेय के मोहनडीह गांव के एक बाइक सवार किशोर को धक्का मार दिया जिससे वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...