अयोध्या, मई 17 -- बीकापुर, संवाददाता। अयोध्या- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को देर रात प्राथमिक विद्यालय बीकपुर के पास ट्रक की चपेट में आने से ब्लाक मोड निवासी रंजीत प्रजापति की पुत्री निशी (16) की दर्दनाक मौत हो गई। हाईवे के किनारे सब्जी मंडी के पास पटरी दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण की वचजह से हादसा होना बताया जा रहा है। रंजीत प्रजापति गुरुवार को रात पुत्री निशी के साथ बाइक से बीकापुर बाजार में सब्जी और दूध लेने गए थे। सामान खरीद कर घर लौटते समय सड़क के पटरी पर दुकान लगाए ठेला दुकानदार के ठेले से बचने के चक्कर में बाइक पलट गई। बाइक पर पीछे बैठी निशी सड़क पर गिर गई। उसी दौरान पीछे से अयोध्या से सुल्तानपुर की ओर जा रही ट्रक किशोरी पर चढ़ गई। जबकि पिता रंजीत बच गया। चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलनेपर पुलिस ट...