बिजनौर, जनवरी 14 -- सोमवार देर रात करीब एक बजे कोटद्वार मार्ग पर भारत टाकिज ओवरब्रिज पर दो कारों में आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक कार युवक की मौत हो गई। बताया गया कि रायपुर रोड स्थित चंद्रा हॉस्पिटल के निकट कुंवर कालोनी निवासी सत्यम कार से घर जा रहा था। तभी सामने से तेज गति मे आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में 27 वर्षीय सत्यम पुत्र जितेंद्र कुमार घायल हो गया। उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से संबंधित कार को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों से वार्ता कर पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...