रामगढ़, फरवरी 17 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला चारु पथ पर बरडीहा स्थित पुनर्वास स्थल के पास रविवार की देर रात साड़म गांव निवासी कांग्रेस नेता सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग कमलेश कुमार महतो सड़क दुर्घटना में घायल गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें तत्काल गोला के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। देर रात को वे बाइक से अपने घर जा रहे थे। इस क्रम में पुनर्वास स्थल के समीप सड़क पर खड़े हाइवा से बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर विधायक ममता देवी, पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, गौरीशंकर महतो, मानिक पटेल, तस्लीम अंसारी व अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ता उनसे मिलकर शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...