सिमडेगा, नवम्बर 10 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खपराटोली के समीप हुई सड़क दुर्घटना में स्कुटी चालक घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान केरसई के बगई निवासी राजेश केरकेट्टा के रूप में की गई। राजेश केरकेट्टा कुरडेग से अपने घर बगई जा रहा था। इसी क्रम में खपराटोली के समीप अत्यधिक नशे में होने से अनिंयत्रित होकर मुख्य सड़क पर गिर पड़ा। हेलमेट पहने होने से माथे पर चोट नहीं लगी। लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट लगी है। उनका इलाज सीएचसी में चल रहा है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...